रुपये की शुरुआती मजबूती में कुछ कमी आई है और एक डॉलर की कीमत फिर से 64 रुपये के स्तर पर आ गई है। हालांकि अभी से रुपया बीस महीने के ऊपरी स्तर पर है। ऐसे में घरेलू बाजार में सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.14 फीसदी गिरकर 28775 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी भी 0.2 फीसदी टूटकर 40350 रुपये के निचले भाव पर आ गई है। हालांकि कच्चे तेल में शुरुआती गिरावट कम हो गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3176 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल की बात करें तो इसमें जिंक को छोड़कर बाकी सभी मेटल कमजोर हैं। एमसीएक्स पर जिंक 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 167.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। जबकि निकेल 0.3 फीसदी, कॉपर 0.4 फीसदी, एल्युमीनियम 0.2 फीसदी टूटे हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.45 फीसदी की गिरकर 365 रुपये के भाव के करीब कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन की गिरावट आज बढ़ गई है। इसके साथ ही सरसों में भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं का मई वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 1615 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर जौ का मई वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1573.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।
हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह
एनसीडीईएक्स पर गेहूं (मई वायदा) : बेचें - 1630, स्टॉपलॉस - 1651, लक्ष्य - 1605
एनसीडीईएक्स पर जौ (मई वायदा) : बेचें - 1580, स्टॉपलॉस - 1620, लक्ष्य - 1530
एमएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
सोना (जून वायदा) : बेचें - 28800, स्टॉपलॉस - 28900, लक्ष्य - 28600
कॉपर (अप्रैल वायदा) : बेचें - 366, स्टॉपलॉस - 368, लक्ष्य - 360
Comments
Post a Comment